SlideShare a Scribd company logo
1 of 3
Download to read offline
सुप्रीम कोर्ट क
े मुताबिक दिल्ली का बॉस क
े जरीवाल ही, बदलेगी दिल्ली
की सूरत, सुपरविज़न का अधिकार उपराज्यपाल को नहीं!
दिल्ली क
े किं ग पर मुहर
दिल्ली की क
े जरीवाल सरकार क
े लिए 11 मई का दिन काफी अहम् और ऐतिहासिक रहा. आए दिन मुख्यमंत्री
क
े जरीवाल और उपराज्यपाल क
े बीच दिल्ली क
े कई मामले को लेकर ठन जाती थी. तब लोगों क
े जेहन में सवाल
उठता था कि आखिर दिल्ली का बॉस कौन? सीएम या एलजी! इस सवाल पर सुप्रीम कोर्टे ने एक फ
ै सला सुनाते हुए
विराम लगा दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भूमि, लोक व्यवस्था और पुलिस का मामला क
ें द्र सरकार क
े अधिकार क्षेत्र में होगा. दिल्ली
में सभी प्रशासनिक मामलों से सुपरविज़न का अधिकार उपराज्यपाल क
े पास नहीं हो सकता.
उल्लेखनीय है कि साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले पर बंटा हुआ फ़
ै सला सुनाया था.
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 11 मई को दिल्ली सरकार क
े पक्ष में फ़
ै सला सुनाते हुए कहा कि अधिकारियों क
े
ट्रांसफ़र और पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार क
े पास होना चाहिए.
यह फ
ै सला चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की पांच जजों की बेंच ने इस मामले में सर्वसम्मति से सुनाया. इस
संवैधानिक पीठ में चीफ़ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एम आर शाह, जस्टिस कृ ष्ण मुरारी, जस्टिस हिमा
कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल थे. पीठ ने कहा कि दिल्ली में सभी प्रशासनिक मामलों से सुपरविज़न
का अधिकार उपराज्यपाल क
े पास नहीं हो सकता.
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़
ै सले में कहा है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार क
े हर अधिकार में उपराज्यपाल का दखल नहीं
हो सकता.
पीठ का यह भी कहना था कि अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफ़र का अधिकार लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई
सरकार क
े पास होता है. इस लिहाज से भूमि, लोक व्यवस्था और पुलिस को छोड़ कर सर्विस से जुड़े सभी फ
ै सले,
आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग (भले ही दिल्ली सरकार ने किया हो या नहीं) उनक
े तबादले क
े अधिकार दिल्ली
सरकार क
े पास ही होंगे.
यह फ
ै सला दिल्ली क
े मुख्यमंत्री अरविंद क
े जरीवाल क
े लिए एक राहत की तरह आया. इसपर उन्होंने प्रतिक्रिया
जताते हुए कहा कि आठ सालों से हमारे हर काम को क
ें द्र सरकार ने इस नियम क
े ज़रिए रोका. शिक्षा में काम करना
चाहा तो ऐसा सचिव नियुक्त किया जो काम में अड़ंगा लगाया. मोहल्ला क्लीनिक क
े लिए ऐसा स्वास्थ्य सचिव चुना
जो काम ना होने दिया.
मेरे हाथ बांध कर मुझे नदी में फ़
ें क दिया गया था, लेकिन आपका यकीन था और हमारी लगन से हमने काम करना
जारी रखा. आज मैं चीफ़ जस्टिस और बेंच में शामिल चार अन्य जजों का शुक्रिया अदा करता हूं. ये लोकतंत्र की
जीत है, सत्य की जीत है.
सुप्रीम कोर्ट ने लंबे वक्त से चली आ रही क
े जरीवाल सरकार बनाम एलजी क
े अधिकारों की लड़ाई क
े एक पहलू पर
अपना फ़
ै सला सुनाते हुए "संविधान क
े अनुच्छेद 239 (एए) क
े तहत दिल्ली को विधानसभा स्थापित करने का
अधिकार मिला. इसक
े सदस्यों को दिल्ली की जनता चुनती है. अनुच्छेद 239एए की व्याख्या उसी तरह की जानी
चाहिए जिससे लोकतंत्र को आगे बढ़ाया जा सक
े ."
कोर्ट ने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार में असली शक्ति जनता क
े चुने हुए प्रतिनिधियों क
े हाथों में होनी चाहिए. बेंच
क
े मुताबिक़, अगर किसी राज्य में एक्ज़िक्युटिव पॉवर क
ें द्र और राज्य क
े बीच बंटा हुआ होता है तो ये देखना चाहिए
कि राज्य क
े कामकाज पर क
ें द्र हावी ना हो जाए. अगर ऐसा होता है तो ये संघीय शासन प्रणाली और लोकतंत्र क
े
मूल्यों क
े खिलाफ़ होगा."
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "अगर लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अधिकारियों को निर्देश देने का अधिकार ही
नहीं होगा तो ये जवाबदेही क
े 'ट्रिपल चेन क
े सिद्धांत' क
े साथ बेमानी होगी."
"आदर्श स्थिति तो ये है कि सर्विस से जुड़े मामले दिल्ली सरकार क
े पास होना चाहिए, अगर मंत्रियों का नीतियों को
लागू कराने वाले अधिकारियों पर कोई हक़ नहीं होगा तो वो काम क
ै से करा पाएंगे. "
राज्यपाल क
े अंतर्गत लोक व्यवस्था, पुलिस और भूमि से जुड़े मामले आएंगे, लेकिन आईएएस या संयुक्त क
ै डर
सेवाएं दिल्ली सरकार क
े अंतर्गत आनी चाहिए जो नीतियों से जुड़े काम करती हैं.
दिल्ली एक क
ें द्र शासित प्रदेश है लेकिन इसे अपनी विधानसभा बनाने का हक़ मिला हुआ है. संविधान क
े अनुच्छेद
239 (एए) क
े बाद दिल्ली को नेशनल क
ै पिटल टेरिटरी घोषित किया गया.
दिल्ली की सरकार का तर्क था कि चूंकि यहां पर जनता की चुनी हुई सरकार है इसलिए दिल्ली क
े सभी अधिकारियों
क
े ट्रांसफ़र और पोस्टिंग का अधिकार भी सरकार क
े पास होना चाहिए.
चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने 18 जनवरी को मामले में अपना फ
ै सला सुरक्षित रख लिया
था जिसे आज सुनाया गया.फरवरी 2019 में, सुप्रीम कोर्ट की दो-न्यायाधीशों की पीठ जस्टिस एक
े सीकरी और
अशोक भूषण की बेंच ने इस मामले पर बँटा हुआ फ़
ै सला सुनाया था.
जस्टिस सीकरी ने अपने फ़
ै सले में कहा है कि सरकार में निदेशक स्तर की नियुक्ति दिल्ली सरकार कर सकती
है.वहीं जस्टिस भूषण का फ़
ै सला इसक
े उलट था, उन्होंने अपने फ़
ै सले में कहा था कि दिल्ली सरकार क
े पास सारी
कार्यकारी शक्तियां नहीं है. अधिकारियों क
े ट्रांसफर-पोस्टिंग क
े अधिकार उपराज्यपाल क
े पास होने चाहिए.
दो बेंच की पीठ क
े फ़
ै सले में मतभेद होने क
े बाद असहमति वाले मुद्दों को तीन जजों की बेंच क
े पास भेजा गया था
लेकिन बीते साल क
ें द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि ये मामला बड़ी संवैधानिक बेंच को भेजा जाए क्योंकि
ये देश की राजधानी क
े अधिकारियों की पोस्टिंग और तबादले से जुड़ा है.इसक
े बाद ये फ़
ै सला पांच जजों की
संवैधानिक पीठ को भेजा गया था और अब इस मामले में कोर्ट का फ़
ै सला आया है.

More Related Content

More from Magbook

साइबर क्राइम के कई खतरे.pdf
साइबर क्राइम के कई खतरे.pdfसाइबर क्राइम के कई खतरे.pdf
साइबर क्राइम के कई खतरे.pdfMagbook
 
परुल शर्मा की कविताओं में बूंदों सी झिलमिल बातें.pdf
परुल शर्मा की कविताओं में बूंदों सी झिलमिल बातें.pdfपरुल शर्मा की कविताओं में बूंदों सी झिलमिल बातें.pdf
परुल शर्मा की कविताओं में बूंदों सी झिलमिल बातें.pdfMagbook
 
अब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdf
अब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdfअब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdf
अब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdfMagbook
 
भारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdf
भारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdfभारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdf
भारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdfMagbook
 
आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdf
आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdfआदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdf
आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdfMagbook
 
हाइपेरियन.pdf
हाइपेरियन.pdfहाइपेरियन.pdf
हाइपेरियन.pdfMagbook
 
दुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdf
दुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdfदुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdf
दुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdfMagbook
 
भारत का ऐतिहासिक दिन.pdf
भारत का ऐतिहासिक दिन.pdfभारत का ऐतिहासिक दिन.pdf
भारत का ऐतिहासिक दिन.pdfMagbook
 
House of Cards.pdf
House of Cards.pdfHouse of Cards.pdf
House of Cards.pdfMagbook
 
Godaan.pdf
Godaan.pdfGodaan.pdf
Godaan.pdfMagbook
 
The Light We Carry.pdf
The Light We Carry.pdfThe Light We Carry.pdf
The Light We Carry.pdfMagbook
 
फिल्म प्रमोशन.pdf
फिल्म प्रमोशन.pdfफिल्म प्रमोशन.pdf
फिल्म प्रमोशन.pdfMagbook
 
Bioethics and Biosafety.pdf
Bioethics and Biosafety.pdfBioethics and Biosafety.pdf
Bioethics and Biosafety.pdfMagbook
 
A Pictorial Guide.pdf
A Pictorial Guide.pdfA Pictorial Guide.pdf
A Pictorial Guide.pdfMagbook
 
Ethics and Laws.pdf
Ethics and Laws.pdfEthics and Laws.pdf
Ethics and Laws.pdfMagbook
 

More from Magbook (15)

साइबर क्राइम के कई खतरे.pdf
साइबर क्राइम के कई खतरे.pdfसाइबर क्राइम के कई खतरे.pdf
साइबर क्राइम के कई खतरे.pdf
 
परुल शर्मा की कविताओं में बूंदों सी झिलमिल बातें.pdf
परुल शर्मा की कविताओं में बूंदों सी झिलमिल बातें.pdfपरुल शर्मा की कविताओं में बूंदों सी झिलमिल बातें.pdf
परुल शर्मा की कविताओं में बूंदों सी झिलमिल बातें.pdf
 
अब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdf
अब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdfअब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdf
अब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdf
 
भारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdf
भारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdfभारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdf
भारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdf
 
आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdf
आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdfआदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdf
आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdf
 
हाइपेरियन.pdf
हाइपेरियन.pdfहाइपेरियन.pdf
हाइपेरियन.pdf
 
दुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdf
दुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdfदुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdf
दुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdf
 
भारत का ऐतिहासिक दिन.pdf
भारत का ऐतिहासिक दिन.pdfभारत का ऐतिहासिक दिन.pdf
भारत का ऐतिहासिक दिन.pdf
 
House of Cards.pdf
House of Cards.pdfHouse of Cards.pdf
House of Cards.pdf
 
Godaan.pdf
Godaan.pdfGodaan.pdf
Godaan.pdf
 
The Light We Carry.pdf
The Light We Carry.pdfThe Light We Carry.pdf
The Light We Carry.pdf
 
फिल्म प्रमोशन.pdf
फिल्म प्रमोशन.pdfफिल्म प्रमोशन.pdf
फिल्म प्रमोशन.pdf
 
Bioethics and Biosafety.pdf
Bioethics and Biosafety.pdfBioethics and Biosafety.pdf
Bioethics and Biosafety.pdf
 
A Pictorial Guide.pdf
A Pictorial Guide.pdfA Pictorial Guide.pdf
A Pictorial Guide.pdf
 
Ethics and Laws.pdf
Ethics and Laws.pdfEthics and Laws.pdf
Ethics and Laws.pdf
 

दिल्ली का बॉस कौन.pdf

  • 1. सुप्रीम कोर्ट क े मुताबिक दिल्ली का बॉस क े जरीवाल ही, बदलेगी दिल्ली की सूरत, सुपरविज़न का अधिकार उपराज्यपाल को नहीं! दिल्ली क े किं ग पर मुहर दिल्ली की क े जरीवाल सरकार क े लिए 11 मई का दिन काफी अहम् और ऐतिहासिक रहा. आए दिन मुख्यमंत्री क े जरीवाल और उपराज्यपाल क े बीच दिल्ली क े कई मामले को लेकर ठन जाती थी. तब लोगों क े जेहन में सवाल उठता था कि आखिर दिल्ली का बॉस कौन? सीएम या एलजी! इस सवाल पर सुप्रीम कोर्टे ने एक फ ै सला सुनाते हुए विराम लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भूमि, लोक व्यवस्था और पुलिस का मामला क ें द्र सरकार क े अधिकार क्षेत्र में होगा. दिल्ली में सभी प्रशासनिक मामलों से सुपरविज़न का अधिकार उपराज्यपाल क े पास नहीं हो सकता. उल्लेखनीय है कि साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले पर बंटा हुआ फ़ ै सला सुनाया था.
  • 2. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 11 मई को दिल्ली सरकार क े पक्ष में फ़ ै सला सुनाते हुए कहा कि अधिकारियों क े ट्रांसफ़र और पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार क े पास होना चाहिए. यह फ ै सला चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की पांच जजों की बेंच ने इस मामले में सर्वसम्मति से सुनाया. इस संवैधानिक पीठ में चीफ़ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एम आर शाह, जस्टिस कृ ष्ण मुरारी, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल थे. पीठ ने कहा कि दिल्ली में सभी प्रशासनिक मामलों से सुपरविज़न का अधिकार उपराज्यपाल क े पास नहीं हो सकता. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ ै सले में कहा है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार क े हर अधिकार में उपराज्यपाल का दखल नहीं हो सकता. पीठ का यह भी कहना था कि अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफ़र का अधिकार लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार क े पास होता है. इस लिहाज से भूमि, लोक व्यवस्था और पुलिस को छोड़ कर सर्विस से जुड़े सभी फ ै सले, आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग (भले ही दिल्ली सरकार ने किया हो या नहीं) उनक े तबादले क े अधिकार दिल्ली सरकार क े पास ही होंगे. यह फ ै सला दिल्ली क े मुख्यमंत्री अरविंद क े जरीवाल क े लिए एक राहत की तरह आया. इसपर उन्होंने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि आठ सालों से हमारे हर काम को क ें द्र सरकार ने इस नियम क े ज़रिए रोका. शिक्षा में काम करना चाहा तो ऐसा सचिव नियुक्त किया जो काम में अड़ंगा लगाया. मोहल्ला क्लीनिक क े लिए ऐसा स्वास्थ्य सचिव चुना जो काम ना होने दिया. मेरे हाथ बांध कर मुझे नदी में फ़ ें क दिया गया था, लेकिन आपका यकीन था और हमारी लगन से हमने काम करना जारी रखा. आज मैं चीफ़ जस्टिस और बेंच में शामिल चार अन्य जजों का शुक्रिया अदा करता हूं. ये लोकतंत्र की जीत है, सत्य की जीत है. सुप्रीम कोर्ट ने लंबे वक्त से चली आ रही क े जरीवाल सरकार बनाम एलजी क े अधिकारों की लड़ाई क े एक पहलू पर अपना फ़ ै सला सुनाते हुए "संविधान क े अनुच्छेद 239 (एए) क े तहत दिल्ली को विधानसभा स्थापित करने का अधिकार मिला. इसक े सदस्यों को दिल्ली की जनता चुनती है. अनुच्छेद 239एए की व्याख्या उसी तरह की जानी चाहिए जिससे लोकतंत्र को आगे बढ़ाया जा सक े ." कोर्ट ने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार में असली शक्ति जनता क े चुने हुए प्रतिनिधियों क े हाथों में होनी चाहिए. बेंच क े मुताबिक़, अगर किसी राज्य में एक्ज़िक्युटिव पॉवर क ें द्र और राज्य क े बीच बंटा हुआ होता है तो ये देखना चाहिए कि राज्य क े कामकाज पर क ें द्र हावी ना हो जाए. अगर ऐसा होता है तो ये संघीय शासन प्रणाली और लोकतंत्र क े मूल्यों क े खिलाफ़ होगा." जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "अगर लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अधिकारियों को निर्देश देने का अधिकार ही नहीं होगा तो ये जवाबदेही क े 'ट्रिपल चेन क े सिद्धांत' क े साथ बेमानी होगी." "आदर्श स्थिति तो ये है कि सर्विस से जुड़े मामले दिल्ली सरकार क े पास होना चाहिए, अगर मंत्रियों का नीतियों को लागू कराने वाले अधिकारियों पर कोई हक़ नहीं होगा तो वो काम क ै से करा पाएंगे. " राज्यपाल क े अंतर्गत लोक व्यवस्था, पुलिस और भूमि से जुड़े मामले आएंगे, लेकिन आईएएस या संयुक्त क ै डर सेवाएं दिल्ली सरकार क े अंतर्गत आनी चाहिए जो नीतियों से जुड़े काम करती हैं. दिल्ली एक क ें द्र शासित प्रदेश है लेकिन इसे अपनी विधानसभा बनाने का हक़ मिला हुआ है. संविधान क े अनुच्छेद 239 (एए) क े बाद दिल्ली को नेशनल क ै पिटल टेरिटरी घोषित किया गया.
  • 3. दिल्ली की सरकार का तर्क था कि चूंकि यहां पर जनता की चुनी हुई सरकार है इसलिए दिल्ली क े सभी अधिकारियों क े ट्रांसफ़र और पोस्टिंग का अधिकार भी सरकार क े पास होना चाहिए. चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने 18 जनवरी को मामले में अपना फ ै सला सुरक्षित रख लिया था जिसे आज सुनाया गया.फरवरी 2019 में, सुप्रीम कोर्ट की दो-न्यायाधीशों की पीठ जस्टिस एक े सीकरी और अशोक भूषण की बेंच ने इस मामले पर बँटा हुआ फ़ ै सला सुनाया था. जस्टिस सीकरी ने अपने फ़ ै सले में कहा है कि सरकार में निदेशक स्तर की नियुक्ति दिल्ली सरकार कर सकती है.वहीं जस्टिस भूषण का फ़ ै सला इसक े उलट था, उन्होंने अपने फ़ ै सले में कहा था कि दिल्ली सरकार क े पास सारी कार्यकारी शक्तियां नहीं है. अधिकारियों क े ट्रांसफर-पोस्टिंग क े अधिकार उपराज्यपाल क े पास होने चाहिए. दो बेंच की पीठ क े फ़ ै सले में मतभेद होने क े बाद असहमति वाले मुद्दों को तीन जजों की बेंच क े पास भेजा गया था लेकिन बीते साल क ें द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि ये मामला बड़ी संवैधानिक बेंच को भेजा जाए क्योंकि ये देश की राजधानी क े अधिकारियों की पोस्टिंग और तबादले से जुड़ा है.इसक े बाद ये फ़ ै सला पांच जजों की संवैधानिक पीठ को भेजा गया था और अब इस मामले में कोर्ट का फ़ ै सला आया है.